उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम सचिव संग ग्राम प्रधान व कर्मचारियों ने खाई कसम निभाएंगे गौधर्म

ग्लोबल टाइम्स
—-7—-
5 सितंबर
राज कुमार त्रिपाठी पत्रकार रसूलाबाद कानपुर देहात

रसूलाबाद कानपुर देहात 5 सितम्बर
रसूलाबाद ग्राम पंचायत भैसायां में ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान गौशालाओं के कर्मचारियों ने सुरु की एक नई पहल जिसमें उन्होंने ली शपथ ग्रहण
ग्राम पंचायत भैसायां में ग्राम विकास अधिकारी उधन सिंह व ग्राम प्रधान संजीव पाल के साथ गौशाला के 5 कर्मचारियों ने गौमाता को साक्षी मानकर शपथ ली जिसमें उन्होंने कहा ग्राम पंचायत भैसायां में बनी गौशाला में गायों की शपथ लेता हूं की गायों का मिला हुआ सरकारी धन के साथ हमसे जो भी सहयोग हो सकेगा वह धनराशि सारी गौशाला में लगाई जाएगी सरकारी धन गौशालाओं का एक भी कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक नहीं खाएगा वह इन गौ वंशों को अपने बच्चों की तरह से देखभाल करेंगे ना ही कोई इस गौशाला में गलती होने देंगे हो सकेगा अपना तन मन धन इस गौशाला में समर्पण कर देंगे वही ग्राम प्रधान ने गौशाला में हरे चारे को भी दिखाया उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार से गौवंशों को भूखा नहीं रखा जाएगा और उनकी देखभाल के लिये चाहे हमे ही क्यों न् चौबीस घण्टे रहकर सेवा करनी पड़े और हरे चारे की व्यवस्था हमेशा रखेंगे जिसके लिए हम प्रतिदिन शाम सुबह देखभाल के लिए गौशाला में आते हैं वही ग्राम विकास अधिकारी उधन सिंह ने बताया कि जितनी सुविधा इस गौशाला में हो सकेगी वह मुहैया कराई जाएगी इसमें कोई भी संदेह की बात नहीं है गाय की देखभाल अपने घर के परिवार की तरीके से करेंगे और इस गौशाला में किसी भी तरीके की कोई समस्या नहीं होने देंगे शपथ लेने के लिए मौजूद रहे ग्राम विकास अधिकारी उधन सिंह ग्राम प्रधान संजीव पाल गौशाला के केयरटेकर संजय जय नारायण राजू सुनील व सुशील गायों के सर पर हाथ रख कर कसम खाई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button