उत्तराखंडताजा ख़बरेंलखनऊ

प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार में लगे लोहे के गेट का खंभा गिरने से बच्चे की मौत

ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
बारासगवर। थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में बुधवार शाम 7:00 बजे विद्यालय गेट के पास खेल रहे 6 वर्षीय बालक के ऊपर प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार में लगे लोहे के गेट का खंभा गिर पड़ा जिससे 6 वर्षीय मासूम छात्र बुरी तरह घायल हो गया।इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते मे ही मौत हो गई।परिजन व आक्रोशित गांव वालों ने गुरुवार को विद्यालय गेट के सामने  शव रखकर प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश प्रकट करते रहे। 

बारा सगवर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी सियाराम का 6 वर्षीय पुत्र यश कुमार जो गांव में ही कक्षा 2 में कालका देवी विद्या मंदिर में पढ़ता था बुधवार को शाम 7:00 बजे प्राथमिक विद्यालय के बगल में आयोजित गणेश स्थापना पर अपने साथियों के साथ गणेश पंडाल गया था  खेलते हुए बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंच गया जैसे ही बच्चों ने विद्यालय में लगे लोहे के गेट को छुआ खंभा सहित गेट यश कुमार के ऊपर आ गिरा साथ में खेल रहे बच्चे भागकर पंडाल पहुंचे वहां परिजनों व पड़ोसियों को बताया।मौके पर पहुँचे परिजन घायल यश को ऊँच गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया लेकिन परिजन उसे कानपुर हैलेट ले जाते वक्त रास्ते मे छात्र यश कुमार की मौत हो गई। प्राथमिक विद्यालय में निर्माण में  परिजन व गांव वालों में गुरुवार सुबह घटना स्थल पर  छात्र का शव रखकर भ्रष्टाचार को कोसते रहे।  स्थानीय लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही हो मौके पर पहुंचे तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजबहादुर ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पिता सियाराम सूरत में रहकर प्राइवेट कार्य करते हैं। मृतक का एक बड़ा भाई अंश 12 वर्ष व माता मिथिलेश का रो रो कर बुरा हाल है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button