नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा ने सीएचसी सफीपुर का औचक निरीक्षण किया !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम
उन्नाव जनपद
फुन्नी त्रिपाठी
जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव सहकारिकता वीएल मीणा ने अपराह्न लगभग सवा दो बजे सीएचसी सफीपुर का औचक निरीक्षण किया…निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक एक विभाग में जाकर जानकारी की दवा का स्टॉक देखा उपलब्धता की जानकारी गोदाम प्रभारी आनंद वर्मा से की संतोष जनक जवाब मिलने पर आगे बढ़कर अधीक्षक डाक्टर राजेश कुमार वर्मा से इस माह हुए सीएचसी पर सिजीरियन आपरेशन के बारे में जानकारी की और सर्जन का नाम पूछा जिसपर अधीक्षक ने साथ चल रहे सर्जन को आगे कर बताया कि अगस्त माह मे पांच आपरेशन हुए है जिस पर नोडल अधिकारी ने सर्जन डॉक्टर ब्रजेश को शबासी देते हुए पीठ थपथपाई नोडल अधिकारी ने अल्ट्रासाउंड कक्ष में जाकर जानकारी की एक दिन में 62अल्ट्रासाउंड होने की जानकारी मिलने पर अल्ट्रासाउंड करने वाले एसीएमओ डाक्टर ललित को बुलाकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से मिलाकर उन्हे भी शाबासी दी उन्होंने कोविड बूस्टर टीकाकरण के बारे भी पूछा जिस पर बताया गया निर्धारित लक्ष्य का 29प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है जिस पर प्रमुख सचिव ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किए जाने का अधीक्षक को निर्देश दिया …निरीक्षण उपरांत जब प्रमुख सचिव वापस जा रहे थे तभी कतिपय लोगो ने सुनियोजित ढंग से फतेहपुर 84 क्षेत्र के एक गांव की प्रसव पीड़िता मरीज जिसकी निरीक्षण से कुछ समय पूर्व ही डिलिवरी हुई थी उसके नशे में धुत पति को आगे कर शिकायत कराई कि तीन घंटे से उसकी पत्नी भर्ती है कोई इलाज नहीं किया जा रहा है शिकायत कर्ता की शिकायत सुन जब हकीकत पता चली तो उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को दिखवा लेने का निर्देश देकर अगले गंतव्य की ओर कूच कर गए ..निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे,मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल,मुख्य चिकित्साधिकारी सत्यप्रकाश,उपजिलाधिकारी शिवेंद्र वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे..निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर रश्मि गुप्ता गैर हाजिर मिली अधीक्षक ने बताया की वह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित है उन्हे गैर हाजिर भी किया है..