ताजा ख़बरें

छिबरामऊ में नौकरी से बर्खास्त ओटी असिटेंट ने सीएम से लगाई गुहार !


-अस्पताल प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम कन्नौज
छिबरामऊ । तहसील के दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल में पिछले दिनों नौकरी से निकाले गए स्वास्थ्यकर्मियों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो सका था कि अब नौकरी से बर्खास्त किए गए ओटी असिसटेंट के मामले ने तूल पकडऩा शुरू कर दिया है। पीडि़त ने डीएम के बाद सीएम और स्वास्थ्यमंत्री को शिकायतीपत्र भेज न्याय की गुहार लगाई गई है। साथ ही अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल में आए दिन कोई न कोई मामला खड़ा हो जाता है। पिछले दिनों नौकरी से निकाले गए कई स्वास्थ्यकर्मियों का मामला अभी सुलट भी नहीं पाया है, तब तक नौकरी से बर्खास्त किए गए ओटी असिसटेंट अनिल कुमार के मामले ने तूल पकडऩा शुरू कर दिया है। ओटी असिसटेंट ने अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए गलत ढंग से उसे नौकरी से निकालने की शिकायत डीएम के बाद अब सीएम और स्वास्थ्यमंत्री को पत्र भेज की है। ओटी असिसटेंट का कहना है कि वह अस्पताल में वर्ष 2016 से कार्यरत है, जबकि बेवजह अस्पताल प्रशासन द्वारा उसकी दोबारा ज्वाइनिंग की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि कई बार अवनी परिधि कंपनी ने भी अस्पताल प्रशासन को पत्र भेज उनकी ज्वाइनिंग वर्ष 2016 से होने की बात कही है। इसके बाद भी चिकित्सकों की टीम गठित कर मनगढं़त जांच कराकर गलत ढंग से उसकी सेवा समाप्त करने का पत्र सौंप दिया गया।

-कंपनी को है सेवा समाप्त करने का अधिकार
छिबरामऊ। ओटी असिसटेंट अनिल कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2016 से अवनी परिधि कंपनी की ओर से सौ शैय्या अस्पताल में कार्यरत हैं। अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर से पत्र जारी कर उनकी सेवा समाप्त कर दी है, जबकि सेवा समाप्त किए जाने का अधिकार सेवा प्रदाता कंपनी को है, लेकिन सेवा समाप्ति का पत्र अभी तक कंपनी द्वारा जारी नहीं किया गया है।

गलत ढंग से मानदेय निकाले जाने का लगाया आरोप
छिबरामऊ। सीएम से की गई शिकायत में ओटी असिसटेंट ने कहा है कि एक कर्मचारी ने अस्पताल प्रशासन से सांठगांठ कर वर्ष 2018 से 2020 तक गलतढंग से सरकारी मानदेय आहरण किया है, जबकि वह डिप्लोमा के लिए जयपुर के एक इंस्टीट्यूट में अध्यनरत था।

-क्या बोले जिम्मेदार
ओटी असिसटेंट द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार है। इस मामले की चिकित्सकों की टीम गठित करजांच कराई जा चुकी है।
सीएमएस-डॉ.राजेश तिवारी

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button