उत्तर प्रदेशलखनऊ
जन आरोग्य मेला में एक सैकड़ा मरीज देखे गए।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर, इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
जन आरोग्य मेला में क्षेत्र की तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक सैकड़ा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
मौसम बदलने से वायरल बुखार के सर्वाधिक मरीज देखे गए
गढ़ा कास्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट महेश तिवारी ने 27 लोगों को उपचार दिया।
हनुमानपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर राकेश ने प्रातः 10:00 से 2:00 तक 55 मरीजों को उपचार दिया। खांसी जुखाम बुखार के मरीजों की सर्वाधिक संख्या रही।
पिपरोली गढ़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर शबनम में दोपहर 2:00 बजे तक 33 मरीजों को जांच उपरांत इलाज दिया।