उत्तर प्रदेश

सदर विधायक सहित सात महिलाओं समेत 12 लोगों की रिपोर्ट आई कारोना पाॅजिटिव

ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण फिर से अपना असर दिखाने लगा है। रविवार को आयी सैम्पल जांच में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया समेत 12 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। जिसमें सात महिलाएं शामिल है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को कुछ संदिग्ध लोगों के सैम्पल लेकर एन्टीजन व आरटी-पीसीआर करायी गयी थी। जिसकी आज सुबह रिपोर्ट आ गयी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार ब्लाक औरैया व भाग्यनगर में तीन-तीन, बिधूना में दो एवं अजीतमल, ऐरवाकटरा व सहार ब्लाक में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आयी है। बताया कि संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट किया गया है।

राम प्रकाश औऱया द्वारा

सदर विधायक गुड़िया कठेरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिन्हें होम क्वारन्टीन किया गया है।इसके अलावा औरैया शहर के मोहल्ला गोविन्द नगर निवासी 68 वर्षीय पुरूष, समरथपुर गांव निवासी 60 वर्षीय पुरूष व शहाब्दिया गांव निवासी 47 वर्षीय महिला, भाग्यनगर के कस्बा दिबियापुर निवासी 20 वर्षीय युवती व 26 वर्षीय युवक व बिनपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय युवक, बिधूना कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी 31 वर्षीय महिला व अलीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय महिला, अजीतमल के गांव जलूपुर मुरादगंज निवासी 45 वर्षीय महिला, ऐरवाकटरा के गांव इकघरा निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग एवं सहार के कस्बा सहार निवासी 25 वर्षीय युवती की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button