मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, अब UP में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा टैक्स और VAT

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
रविकान्त द्विवेदी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा है कि निकट समय में अभी पेट्रोल-डीजल पर वैट या टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा। सीएम योगी ने जरूरी ऐलान करते हुए कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए राज्य की सरकार मूल्य वर्धित कर यानी वैट में बढ़ोतरी नहीं करेगी।
पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, मुखमंत्री आवास पर राजस्व संग्रह से संबंधित राज्य कर विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा यानी कि ईंधन पर पुरानी कीमत ही लागू रह सकती है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने कहा कि जनता से एकत्र की गई राशि को विकास और लोक कल्याण कार्यों पर खर्च किया जाएगा।