गांधी व शास्त्री की जयंती पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतापुर में हुआ कार्यक्रम
गांव में प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक *- ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक व पंचायत सहायक के साथ मनरेगा के तहत बनाई कार्ययोजना* *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 02 अक्टूबर 2024* *#औरैया।* गांधी व शास्त्री जयंती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम पंचायत जैतापुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ के साथ प्रभात फेरी पूरे गांव में निकाली। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक के सहयोग से मनरेगा कार्य योजना तैयार की। प्रभात फेरी के दौरान ग्रामीणों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। .विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत जैतापुर में आज 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अभिषेक यादव व प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना सिंह ने गांधी व शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ग्राम प्रधान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के मृत तत्व व व्यक्तित्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हिसाब सफाई एवं स्वच्छता के विषय में आए हुए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साफ-सफाई का हम सभी को विशेष ध्यान देना होगा। साफ सफाई के अभाव में बीमारियां फैलती हैं। स्वच्छता ही बीमारियों से निजात दिला सकती है। इसके उपरांत गांव में स्टाफ के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापिका ने ग्रामीणों को साफ- सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजना सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वह लोग सड़कों गलियों व नालियों में गंदगी नहीं फेलने दे, इसके साथ ही जल भराव की स्थिति में मच्छरों का प्रकोप बढ़ना स्वाभाविक है जो बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। सभी ग्रामीणों को अपने घरों एवं घर के बाहर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। पर प्रभात फेरी के दौरान विद्यालय की सहायक अध्यापक उपासना गुप्ता, अनुदेशक पंकज कटिहार, गौरव यादव, रवि सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान अभिषेक यादव ने मनरेगा की कार्य योजना तैयार की जिसके तहत मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा रोजगार सेवक सूर्य प्रकाश सिंह व पंचायत सहायक देवेंद्र कुमार सहित मनरेगा के श्रमिक मौजूद रहें।