मथुरा: परखम गुर्जर में बीती रात आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने बोला धाबा किया -अंधाधुंध फायरिंग

Praveen mishra
Global times-7news
मथुरा/चौमुहां थाना जैंत के अंतर्गत गांव परखम गुर्जर में देर रात पुलिस पिकेट की मौजूदगी में बदमाशों ने एक मकान पर धाबा बोल दिया।
बदमाशों ने ताबड़तोड़ सात-आठ राउंड फायरिंग की और भाग गए।
पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही कुछ नहीं कर सके। जिस मकान पर बदमाशों ने फायरिंग की, उसी मकान पर दो सिपाहियों की 24 घंटे डॺूटी रहती है।
देर रात गांव परखम गुर्जर में सेही रोड स्थित प्रेम सिंह गुर्जर पुत्र परतो के मकान पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोल दिया। बताया गया कि सफेद रंग की कार में सवार होकर आए बदमाशों ने आते ही फायरिंग की। जब तक प्रेम सिंह एवं वहां डॺूटी कर रहे सिपाही कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
एक सिपाही ने छत पर चढ़ कर टॉर्च लगाई तो बदमाशों ने टॉर्च को निशाना बनाते हुए फायर ठोक दिया। सात-आठ राउंड फायरिंग कर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी में बैठ कर भाग निकले। मौके पर पहुंचे सीओ सदर प्रवीण मलिक, एसओजी टीम तथा जैंत पुलिस ने घटना की जांच की। गोकुल पुत्र परतो ने दो नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ जैंत पुलिस को तहरीर दी है। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शीघ्र बदमाशों के बारे में जानकारी लगा कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






