अनियंत्रित पिकअप डिवाइड पर टकराकर पलटी एक महिला की मौत,आधा दर्जन गंभीर घायल

प्रयागराज से खाटू श्याम जाते समय स्थानीय हाईवे रोड भाऊपुर के समीप हुई दुर्घटना सभी रेफर जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 05 सितंबर 2025 *#औरैया 5 सितंबर।* सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम भाऊपुर के समीप शुक्रवार की सुबह प्रयागराज से इटावा की ओर जा रही पिकअप जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम भाऊपुर के समीप पहुंची उसी समय चालक को झपकी आ गई, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। पिकअप पलटने से कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। दुर्घटना के सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने घायलों को कमस: चिंचोली, मिनी पीजीआई सफाई एवं कानपुर हैलट के लिए रेंफर कर दिया। सैफई ले जाते समय एक महिला की मौत हो गई। .आज 05 सितंबर शुक्रवार सुबह को सुबह करीब 06 बजे के कोतवाली औरैया के एन एच 19 हाइवे पर भाऊपुर में चैनल नंबर 387+960 पर पिकअप यूपी 70 एलटी 0560 जो कानपुर से इटावा की तरफ को जा रही थी, चालक हर्षित उर्फ हर्ष को झपकी आने के कारण पिकअप डिसबैलेंस होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई है जिसमें पिकअप में सवार कुल 8 लोगों में से 05 लोग घायल हो गये हैं। जिनको कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल 50 शैय्या औरैया पहुंचा दिया गया है, और इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी लोग पिकअप से प्रयागराज से खाटूश्याम जा रहे थे। घायलों में सुरेश सिंह पुत्र मानिक बहादुर उम्र 50 वर्ष, मोबाइल 8303781497,7524962846. रीता पत्नी सुरेश सिंह उम्र 45 वर्ष, द्रोपदी पत्नी रमेश सिंह (घायल रीता की मां) उम्र 69 वर्ष समस्त निवासी गण शिवपुरी कालोनी थाना घूरपुर जिला प्रयागराज को 50 शैय्या हॉस्पिटल औरैया से सैफई इटावा व रुद्र ठाकुर उर्फ ईशू सिंह उर्फ गौरव सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह उम्र 28 वर्ष, मोबाइल 9369919615, अंकुर श्रीवास्तव उर्फ बाबू पुत्र रमेश चंद्र उम्र 28 वर्ष, मोबाइल 9936107829 निवासीगण जसरा थाना बारा जिला प्रयागराज को चिचोंली औरैया को रेफर कर दिया गया है। पिकअप में सवार शेष तीन लोग चालक हर्षित श्रीवास्तव उर्फ हर्ष पुत्र अजय कुमार उम्र 26 वर्ष मोबाइल 9580348634 02 एवं संदीप विश्वकर्मा पुत्र श्रीधर उम्र 27 वर्ष मोबाइल 7754814352 निवासी गण जसरा थाना बारा जिला प्रयागराज सौरभ सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी शिवपुरी कालोनी थाना घूरपुर जिला प्रयागराज उम्र 24 वर्ष को मामूली चोटे है। रेफर के बाद सैफई एंबुलेंस से जाने पर सैफई अस्पताल गेट पर महिला द्रोपदी 69 बर्ष की मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। मौके पर क्षतिग्रस्त पिकअप को क्रेन आदि मंगवाकर हाईवे से हटवाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य रूप से चालू हो सका। कोई ला एंड ऑर्डर की समस्या नहीं बताई जाती है।
 
				 
					 
					





