बुढ़वा मंगल पर्व पर ऐरवाकटरा में विशाल भंडारा आयोजित

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 03 सितंबर2025*
ऐरवाकटरा,औरैया,  बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर पर ऐरवाकटरा के पालीवाल मार्केट स्थित हनुमान मंदिर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष और समाजसेवी रानू पालीवाल ने सुबह 10 बजे बजरंगबली की आरती करके पूजा-अर्चना की। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से पुआ, लड्डू, पूड़ी और सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारा देर रात तक चलने की संभावना है। कार्यकर्ता सुबह 4 बजे से भंडारे की तैयारी में जुटे थे।
*पूर्व विधायकों ने लिया भाग*
बिधूना विधानसभा के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता और भरथना विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व वन राज्य मंत्री विनोद कुमार उर्फ कक्का ने भंडारे में भाग लिया और प्रसाद वितरित किया।
*कार्यकर्ताओं की मेहनत*
 आरव सक्सेना के नेतृत्व में 
ईशू तिवारी, हिमांशु गुप्ता, दीपक पोरवाल, बृजेश पाल, अंश अनिल सक्सेना, और अन्य कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत करके भंडारे को सफल बनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और हनुमान जी की कृपा प्राप्त की है।
 
				 
					 
					





