बारिश से गिरी कच्चे मकान की दीवार, बाल-बाल बचे परिवारजन

Breaking
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया, ककोर मुख्यालय संवाददाता अरविन्द त्रिवेदी*
जनपद औरैया के ब्लाक भाग्यनगर ग्राम पंचायत तर्रई का मजरा मुन्शीपुर,में घर की दीवार गिर जाने से परिवार के लोग बाल बाल बच गए। बारिश के कारण कच्चे घर की दीवार काफी कमजोर हो गई थी। इस कारण धराशायी होकर गिर गई। मुंशीपुर के निवासी अनिल सिंह नायक व पत्नी मैंना देवी चार पुत्री एक पुत्र के साथ के साथ मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। आजतक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला ,घर का दीवार गिरकर धराशायी हो गई। एक बड़ी दुर्घटना से घर के सभी परिवार के लोग बड़ी बेटी छाया देवी 15 वर्ष दूसरी बेटी काव्या 12 वर्ष तीसरी बेटी भावना 6 वर्ष सबसे छोटी बेटी हिमांशी चार वर्ष एक बेटा विष्णु 10 बड़ी-बड़ी दुर्घटना से बाल बाल बचे। मजदूर अनिल सिंह नायक का कहना है,कि सदर एसडीएम को भी कॉल किया अवगत कराया जिस पर लेखपाल मौके पर पहुंचकर जायजा लिया,पीडित ने प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने की मांग की है। कहा कि बारिश के कारण उसका घर धराशाई गया है। ऐसे में बारिश में उसके परिवार को रहने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उक्त परिवार ने प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने की मांग की,,।