मानस इंटर कालेज कंचौसी में मनाया गया 11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस*

Breaking
*कार्यक्रम संयोजक दिबियापुर सहकारी संघ लि0 सभापति संतोष शुक्ला के अगुवाई में हुआ कार्यक्रम*
*योग के प्रति लोगों में दिखी उत्सुकता, एक सैकड़ा से भी ऊपर ग्रामवासी हुए योग कार्यक्रम में शामिल*
*जीटी 7 बृजेश बाथम विकासखंड सहार ब्यूरो रिपोर्ट। 20 जून 2025*
*#कंचौसी,औरैया।* भारतीय जनता पार्टी मण्डल सहायल के अंतर्गत योग दिवस का कार्यक्रम आज मानस इंटर कालेज कंचौसी बाजार में आयोजित हुआ। योग कार्यक्रम की अध्यक्षता मानस इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उपेंद्र चतुर्वेदी ने की। एवं मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय शंकर अग्निहोत्री व अजय शुक्ला मुख्य वक्ता के रूप में मण्डल महामंत्री रविन्द्र सेंगर प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष शुक्ला रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिवाचन से हुआ योग प्रशक्षिक सुभाष शुक्ला के द्वारा सूर्य नमस्कार कराकर योग दिवस पर योग का महत्व बताया गया और प्रशक्षिक सुभाष शुक्ला ने दिव्य व अद्भुत योग का प्रदर्शन करते हुए योग से होने वाले लाभों से सभी को अवगत कराया मण्डल अध्यक्ष सोनू मिश्राने संबोधन करते हुए बताया कि भारत के योग को आज पूरा विश्व अपना रहा है इस योग दिवस पर आज पूरा विश्व योगमय है इस योग के आज पुनः भारत विश्वगुरू बनने की ओर है विश्व के लोग आज भारत में आकर योग सीख रहे हैं हम सभी भी अपने जीवन में योग को अपनाकर निरोगी काया बनायें और दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम संयोजक दिबियापुर सहकारी संघ लि0 के सभापति संतोष शुक्ला ने बताया की योग दिवस ही नहीं बल्कि प्रतिदिन यदि योग के कुछ आसन ही अपने जीवन में अपना लिए जायें तो हमारा शरीर रोगों से मुक्त हो जाये और दीर्घायु भी हो जायें इस 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमुख रूप से समाजसेवी ज्ञानेंद्र गांधी,ग्राम प्रधान राजू राठौर,पूर्व प्रधान अजय कठेरिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य बीनू शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता अमित गुप्ता, सुशील शुक्ला, मण्डल महामंत्री अभिषेक राजपूत, श्यामू सिंह, रामनरेश दोहरे, आदित्य तिवारी, रवि तिवारी, अरविंद संखवार सहित एक सैकड़ा से अधिक संगठन के पदाधिकारीव कस्बावासी उपस्थित रहें।