उत्तर प्रदेश
सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुए नायबतहसीलदार पद पर हुई ताजपोशी

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्रा
उपजिला संवाददाता
शिवली, कानपुर देहात |सेवानिवृत्त होने के साथ ही रिक्त हुए पद पर विगत दिवस ताजपोशी कर दी गई | मैथा तहसील में कुछ दिन पूर्व नायब तहसीलदार के सेवानिवृत्त होने पर नायब तहसीलदार की नियुक्ति अपर जिलाधिकारी प्रशासन के आदेश पर की गई पद ग्रहण करने पर स्टाफ के कर्मचारियों ने बधाई दी है, बताते चलें कि तहसील मैथा में पांच दिन पूर्व नायब तहसीलदार राम लखन भदौरिया के सेवानिवृत्त होने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने डेरापुर रहे नायब तहसीलदार अनिरुद्ध कुमार को तहसील मैथा में तत्काल प्रभाव से पद भार ग्रहण करने के निर्देश दिए थे जहां उनके द्वारा विगत दिवस में पद भार ग्रहण करने पर सभी स्टाफ कर्मचारियों ने आदर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी है |