गैस सिलेंडर फटने से चाय के होटल में भीषण आग।

गैस सिलेंडर फटने से चाय के होटल में भीषण आग।
सभी बारदाना जलकर हुआ खाक।
लगभग डेढ़ लाख का नुकसान होने का अनुमान।
कंचौसी/ औरैया
कस्बा कंचौसी रेलवे स्टेशन के निकट विगत रात्रि लगभग साढ़े दस बजे सिलेंडरमें लगी आग से चाय के होटल में रखा सभी वारदाना जलकर खाक हो गया।
प्रयत्क्ष दर्शियों के अनुसार कस्बा कंचौसी में स्टेशन के निकट संजय सिंह के चाय के होटल में सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण उसमें आग लग गई और कुछ समय बाद भयानक विस्फोट हो गया। देखते ही देखते कस्बे में अफरा तफरी मच गई और आस पास के सभी लोग इकठ्ठे हो गए। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन जब तब तक फायर ब्रिगेड घटना स्थल तक पहुंचती तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था। होटल मालिक संजय ने बताया कि होटल में रखे दो काउंटर,दो तख्त,,कुर्सियां,तीन साइकिलें, लकड़ी का बना वारदाना,पंखे और गोलक में रखे दस हजार रूपये जलकर खाक हो गए। बाद में कड़ी मसक्कत के बाद फायर ब्रिगेड आग बुझाने में सफल हुई। लोगों का कहना है कि संजय अत्यंत गरीब आदमी है किसी तरह लोगों से कर्ज लेकर उसने चाय का होटल शुरू किया था ताकि परिवार का पालन पोषण हो सके लेकिन अब उसका सब कुछ जलकर खाक हो चुका है। उसने शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि वह चाय की दुकान को पुनः आरंभ कर सके।