बारात से लौट रहा ऑटो खड्ड में पलटा, तीन की मौत, चार घायल*
– घाटमपुर के चिल्ली मोड पर देर रात हुआ हादसा

Breaking
17 अप्रैल
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। बीते बुधवार की देर रात कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर रोड पर तेज रफ़्तार ऑटो खड्ड में पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार लोग एक बारात में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
बीते बुधवार की शाम थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम जियापुर (जमालपुर) से कुछ लोग एक बारात में शामिल होने के लिए पड़ोसी कस्बा मूसानगर कानपुर (देहात) गए हुए थे। जहां से सभी देर रात एक ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। ऑटो पर चालक समेत कुल 7 लोग सवार थे।
बताया गया कि देर रात जैसे ही वह घाटमपुर थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के सामने पहुंचे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने के लिए चालक ने ऑटो को एक और मोड़ दिया। जिससे वह नियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में जाकर पलट गया। मौके से निकल रहे राहगीरों और वाहन चालकों ने हादसा देख ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।
इनमें नरेंद्र (32 वर्ष), धर्मेंद्र (38), बृजेश (30), श्रीपाल (54), शिवलाल (60), जयकरण और राम सजीवन यादव सहित सभी सात लोगों को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने श्रीपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को कानपुर रेफर किया। लेकिन, कानपुर पहुंचने से पहले ही नरेंद्र और धर्मेंद्र की भी मौत हो गई। अन्य चार घायलों को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया है। घाटमपुर कोतवाल धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि हादसा देर रात हुआ। बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
फाइल फोटो- मृतक और खड्ड में पलटा ऑटो