विश्व जल दिवस पर गोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ

नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विश्व जल दिवस को गोपाल इंटर कॉलेज बमुरीपुर विकासखंड औरैया में हुआ कार्यक्रम* *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 22 मार्च2025* *#औरैया।* विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर में आज शनिवार 22 मार्च को धूमधाम से विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, साइकिल प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलितकर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशुतोष यादव ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना इंसान का जीवन नहीं है। इस लिए जल को बचाए, जिंदगी को बचाएं। हमेशा शुद्ध जल का इस्तेमाल करें। हैंडपंप का पानी पिए। जिससे तमाम बीमारियों से बचाया जा सकता है। . आगे उन्होंने कहा कि अगर यही हालात बने रहें तो आगे विश्व युद्ध अन्य कार्यों से नहीं होगा, बल्कि जल के लिए लड़ा जाएगा। कहा गया कि इस जीवन को बचाना है तो पानी का दुरुपयोग नहीं करें। कार्यक्रम आयोजन नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक अनवर वारसी ने कहा जल जीवन के लिए पेयजल सीमित है। इसका दुरुपयोग नहीं करें सदुपयोग करें। उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर बताएं टंकियां को पानी का बर्बाद किया जाना समरसेबल से पानी का दुरुपयोग होना, जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ी इस नजीर को लेते हुए जीवन बचाने के लिए पानी को बचाएं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीतू सिंह, संध्या, आशुतोष, आदर्श, मोहिनी, आरती, वरिष्ठ समाजसेवी अनुज यादव, सनी, अजय, अजब सिंह आचार्य, प्रियंका, प्रदीप, उपाध्याय, मोहिनी सहित कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहें। इसके साथ ही जल को बचाने के लिए तमाम तरीके की जानकारियां दी गई।कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय राजपूत ने किया।