सपा प्रदेश अध्यक्ष का सपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 23 फरवरी 2025* *#औरैया।* समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज शनिवार 22 फरवरी को औरैया पहुंचे। उनके आगमन पर सपा पदाधिकारियों ने स्थानीय न्यायालय के समीप फफूंद रोड पर फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य दिए। इसके अलावा भाजपा पर निशान साधा। श्री पाल ने कुंभ के विषय में बोला एवं सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए वक्तव्य को अशोभनीय बताया। . आज शनिवार दिनांक 22 फरवरी 2025 को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्यामलाल पाल का जनपद औरैया के जिला कार्यालय ककोर में जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता (एलएस) पूर्व मंत्री चौधरी रामबाबू यादव, महिला सभा की जिला अध्यक्ष रश्मि यादव एवं राष्ट्रीय सचिव पल्लवी पाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश प्रताप यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अनमोल यादव, विधानसभा अध्यक्ष औरैया राजकुमार गौतम, नगर अध्यक्ष अजीतमल राहुल तिवारी, राम रतन दोहरे, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य उदयवीर यादव, रामनरेश यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल, हिमांशु पाल, अनिल पाल, बुंदेलखंड के प्रभारी समरथ पाल उपस्थित रहें। प्रदेश अध्यक्ष के औरैया पहुंचने पर दिबियापुर के विधायक माननीय प्रदीप यादव भी स्वागत में शामिल हुए, इसके साथ ही सपा जिला मीडिया प्रभारी शोभित यादव मौजूद रहें। इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश ओझा के नेतृत्व में स्थानीय फफूंद रोड न्यायालय के समीप फूल मालाओं से लादकर श्री पाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि कुंभ में आव्यवस्थाओं का बोल वाला रहा है। यह किसी से छुपा नहीं है। वहीं दूसरी ओर सूवे के मुख्यमंत्री द्वारा उर्दू भाषा को लेकर जो वक्तव्य दिया गया है वह असंवैधानिक है। कहा कि उर्दू प्रेम पैदा करने वाली पुरानी भाषा है। कहा कि भाजपा धीरे-धीरे संविधान को खत्म करना चाहती है। स्वागत के दौरान प्रमुख रूप से सपा जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा, बाबा रामनरेश यादव, पूर्व विधायक मदन गौतम, विधायक प्रदीप यादव, प्रदेश सचिव अमित यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अनुज यादव, नरेंद्र पाल, नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहें।