अचानक हालत बिगड़ने पर टोल कलेक्टर की इलाज के दौरान मौत

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया,कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 12 फरवरी 2025* *#अजीतमल,औरैया।* जनपद के हाईवे रोड अनंतराम टोल प्लाजा पर तैनात टोल कलेक्टर की अचानक हालत बिगड़ गई, पहले उन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया गया। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया। जहां पर आज बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। .फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव उगरपुर गेंडा निवासी कौशल कुमार सिंह पुत्र कल्याण सिंह राजपूत औरैया जनपद में अजीतमल क्षेत्र में स्थित अनंतराम टोल प्लाजा पर बतौर टोल कलेक्टर डेढ़ वर्ष से कार्यरत था। बुधवार को दोपहर उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। उसकी तबियत खराब होने के चलते उसका साथी उसको इलाज के लिए फूटेकुआं स्थित एक क्लीनिक पर ले गया। चिकित्सा द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी तबियत और बिगड़ गई। जिसके बाद उसके साथी ने टोल पर सूचना दी और उसको एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गयें। जहां डाक्टर ने बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे मृत घोषित कर दिया। मौत हो जाने के बाद मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी गई है। फिलहाल पुलिस उसके आने का उनके आने का इंतजार कर रही है।






