अखिल भारतीय मैथिल विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक संपन्न

बैठक के दौरान परस्पर विचारोंपरांत लिए गयें महत्वपूर्ण निर्णय* *- मैथिल विद्यालय पर हुई विस्तृत वार्ता, कुछ एक लोगों के द्वारा विद्यालय बेचने की कवायत की हुई निंदा* *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 12 जनवरी 2025* *#औरैया।* अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को पूर्वाहन संगठन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में नरायरपुर प्रधान डाकघर के समीप एक आवास पर संपन्न हुई। बैठक के दौरान एजेंडा के विभिन्न बिंदुओं पर परस्पर चर्चा हुई। इसके साथ ही मोहल्ला ब्रह्मनगर स्थित मैथिल स्कूल के विषय में विशेष चिंतन किया गया। उपरोक्त स्कूल को एक व्यक्ति द्वारा बेचने की कवायत को लेकर निंदा की गई। समाज के लोगों ने संकल्प लिया कि इस प्रकार की हठ धार्मिकता किसी भी प्रकार से चलने नहीं दी जाएगी। समाज स्कूल की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। . बैठक में एजेंडा की बिंदुओं पिछली करवाई की पुष्टि के साथ ही शिक्षा, संगठन, मैथिली स्कूल आदि के विषय में गहन चिंतन एवं विचार विमर्श हुआ। बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिए गयें। कार्यक्रम के दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष रामआसरे शर्मा ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोहाल ब्रह्मनगर स्थित मैथिल विद्यालय किसी की निजी जागीर नहीं है। यह समाज की संपत्ति है और समाज इसकी रक्षा के दृढ़ संकल्पित है। किसी भी व्यक्ति को स्कूल बेचने की जुर्रत नहीं होनी चाहिए, यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में मौजूद एडवोकेट अंकित शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की सामाजिक समस्या होने पर वह उनके मुकदमें निःशुल्क न्याय दिलाने तक लड़ेंगे। इसकी मौजूद लोगों ने सराहना की है। बैठक में मौजूद शैलेंद्र शर्मा (आरा मशीन वाले) का पारा मैथिल स्कूल पर कब्जा करने वाले लोगों के प्रति चढ़ रहा था। उन्होंने स्कूल की रक्षा के लिए हर संभव इमदाद करने का भी आश्वासन दिया। जिसकी लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके अलावा बैठक को महासभा के प्रदेश सचिव रमेश चंद्र शर्मा, मैथिल शर्मा विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष नाथूराम शर्मा व अन्य लोगों ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र शर्मा, राम प्रकाश शर्मा पत्रकार, शैलेंद्र शर्मा समाजसेवी, प्रबंधक राजेश शर्मा, राजेश बीमा एजेंट, रामकुमार शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश शर्मा, श्री कृष्ण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रबंधक राजेश कुमार शर्मा, स्वदेश कुमार शर्मा के अलावा संभ्रांत, गणमान्य एवं वरिष्ठ लोग मौजूद रहें।