उत्तर प्रदेश

गायत्री महायज्ञ में सैकड़ों लोगों ने डाली आहुतियाँ

जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 27 दिसंबर 2024
दिबियापुर,औरैया।*  नगर के रामगढ रोड पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर आज तीसरे दिन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव में लगभग तीन सैकड़ा भक्तजनों ने आहुतियाँ डाली।     

                               शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली!

     .शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली ने आज महायज्ञ में कई संस्कार भी सम्पन्न कराए। टोलीनायक आदरणीय बाजपेई ने माँ गायत्री की महिमा का वर्णन किया व शाम को प्रज्ञापुराण कथा को बड़े ही मार्मिक ढंग से सुनाया जिस सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम संयोजक व जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि आज तीसरे दिन 51 दीक्षा संस्कार व देव स्थापना, 5 विद्यारम्भ संस्कार व 2 जन्मदिवसोत्सव संस्कार सम्पन्न कराए गयें। जिले भर से आये कार्यकर्ताओं के लिए आवासीय व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र, सुनीता तोमर, धर्मेंद्र गुप्ता, जगत नारायन शर्मा,ब्रह्मप्रकाश गुप्ता, अजय गुप्ता पैराडाइस, दिनेश त्रिपाठी,संजीव गुप्ता,चंद्रा देवी शर्मा, हरिश्चन्द्र यादव,विश्वनाथ गुप्ता,राजेन्द्र बहादुर तोमर, अमित गुप्ता, विपुल दुबे, प्रीती यादव, राधा बाथम, जय प्रकाश विश्वकर्मा, सचिन,अशोक तिवारी, एम एस पाल, दीपेंद्र राजपूत, राम नारायन सविता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button