बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण चालू नही हो पा रहा ब्लड बैंक!

अनगिनत मरीजों को सुविधा के अभाव में किया जाता है,रेफर
चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद ब्लड बैंक की हो रही अनदेखी – जिम्मेदार अधिकारी ब्लड बैंक चालू करने के लिए नहीं दे रहे ध्यान जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट राम प्रकाश शर्मा। 18 नवंबर 2024 #औरैया। स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लंबे समय से अपनी औपचारिकता पूरी करता चला आ रहा है। हालत यह है कि जिला संयुक्त चिकित्सालय केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ ही अन्य विशेषज्ञों का अभाव है, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। चिकित्सकों की एक टीम ब्लड बैंक चालू करने से संबंधित प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुकी है। इसके बावजूद व्यवस्थाएं जस की तस पड़ी हुई हैं। अधिकारियों की अनदेखी के कारण व ब्लड बैंक चालू करने में रुचि नहीं लेने के चलते ब्लड बैंक चालू नहीं हो पा रहा है। जिससे मरीजों को बाहर रेफर करना चिकित्सकों की आदत में मजबूरन आ गया है। शहर व जनपद के संभ्रांत, वरिष्ठ, गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों ने ब्लड बैंक चालू करने के लिए शासन व प्रशासन से पुरजोर मांग की है। ब्लड बैंक चालू होने से मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। जनहित में शासन व प्रशासन को ब्लड बैंक चालू करने की इच्छा शक्ति का जागृत होना अति आवश्यक है। .जनपद के औरैया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में जहां एक ओर विशेषज्ञ चिकित्सकों की काफी कमी है।

जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। वहीं दूसरी ओर ब्लड बैंक चालू नहीं होने से मरीजों को सुविधाओं के अभाव में चिकित्सक मरीजों को रेफर करना अपनी मजबूरी बताते हैं। आपको बताते चलें कि स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस प्राप्त हो चुका है। अस्पताल में एलटी/ एसएलटी मशीन उपलब्ध हैं। समय- समय पर ब्लड डोनेशन का काम भी होता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड बैंक से कोई उपचार नहीं मिल पाता है। ब्लड बैंक ऑफिसर डॉक्टर प्रियेश कटियार ब्लड बैंक अधिकारी के रूप में चार वर्ष से पोस्टेड हैं। ब्लड बैंक नोडल अधिकारी सीएमओ डॉक्टर सुनील वर्मा स्वास्थ्य सेवाओं को देख रहे हैं। विगत तीन, चार व पांच अक्टूबर 2024 को ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर प्रियेश कटियार व डॉक्टर श्वेता ददेलिया पैथोलॉजिस्ट ब्लड बैंक, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों सीनियर एसएलटी ब्लड बैंक अशोक सिंह, स्टाफ नर्स ब्लड बैंक दिनेश सैनी, आईटी रवि प्रकाश आनंद, आदर्श यादव व काउंसलर विनय कुमार मौर्या के साथ कानपुर अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। .उपरोक्त ब्लड बैंक टीम को कानपुर एलएलआर अस्पताल में एचओडी ब्लड बैंक डॉक्टर लुबना खांन ने प्रशिक्षण देते हुए ब्लड बैंक से संबंधित बेसिक जानकारियां दी। प्रशिक्षण सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ब्लड बैंक से संबंधित मशीनों की भी बारीकियां बताते हुए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन 5 अक्टूबर को ब्लड बैंक टीम को अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जनपद के संभ्रांत, वरिष्ठ, गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों ने जनहित में आम लोगों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ब्लड बैंक चालू कराने के लिए शासन व प्रशासन से पुरजोर मांग की है। इस संबंध में जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मंजू सचान ने जानकारी लेने पर बताया कि ब्लड बैंक चालू करने के लिए 24 घंटे विद्युत की उपलब्धता अनिवार्य है। इसके लिए शासन को बजट के लिए लिखा गया है। आगे बताया कि विगत तीन-चार व पांच अक्टूबर 2024 को जिला संयुक्त चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम कानपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है। विद्युत आपूर्ति के लिए इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। संस्तुति मिलने के बाद अगले माह दिसंबर 2024 में ब्लड बैंक चालू होने की संभावना है। देखना है कि शासन व प्रशासन इस के लिए क्या कदम उठाता है। यह सब भविष्य के गर्त में है।





