उत्तर प्रदेश

निपुण एसेसमेंट टेस्ट और नेस की तैयारियों पर डाइट में समीक्षा बैठक आयोजित

गत वर्ष के परिणामों का विश्लेषण कर बनाएं कार्ययोजना- डाइट प्राचार्य

फोटो परिचय-बैठक में मौजूद अधिकारी

जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 29 अक्टूबर 2024
#अजीतमल औरैया। मंगलवार को डाइट सभागार में उप शिक्षा निदेशक/ डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले निपुण एसेसमेंट टेस्ट, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (नेस) के आयोजन की तैयारियों और डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा दिसम्बर व फरवरी में किये जाने वाले निपुण आकलन पर चर्चा की गई।
डाइट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि शिक्षक विद्यार्थियों को निपुण लक्ष्य ऐप और ओएमआर शीट्स पर अधिक से अधिक अभ्यास करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रैक्टिस के बाद परिणामों का मूल्यांकन करना आवश्यक है और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण दिया जाए। प्राचार्य जी एस राजपूत ने खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और एआरपी को निर्देशित किया कि गत वर्ष के परिणामों का विश्लेषण कर इस वर्ष की परीक्षाओं के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने आगामी नवंबर में आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (एनएएस), और डीएलएड प्रशिक्षण के साथ निपुण लक्ष्य प्राप्ति की रूपरेखा तैयार करने को कहा। बैठक के दौरान एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने जानकारी दी कि जनपद में 18 और 19 नवंबर को परख ऐप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पहले दिन कक्षा 1, 2, और 3 के बच्चों का परीक्षण होगा, जबकि दूसरे दिन कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी।सुभाष रंजन ने परख ऐप का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने नवंबर माह की कार्य योजना पेश की और अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी साझा की। बैठक में डाइट प्रवक्ता विजय राजपूत खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम, अजय विक्रम सिंह, प्रवीण कुमार, अल्केश सकलेचा, उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा, एसआरजी अलका यादव सहित सभी ब्लॉक के एआरपी उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button