उज्ज्वला लाभार्थियों को लाभान्वित करने को ऑयल कम्पनियों की हुई सयुंक्त बैठक

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 26 अक्टूबर 2024*
*#औरैया।* औरैया व इटावा की इण्डियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रालियम,भारत पेट्रोलियम के अधिकारियो ने समस्त गैस एजेंसियों के संचालको के साथ सयुंक्त बैठक कर दिशा निर्देश जारी किये हैं।
औरैया एवं इटावा जनपद में पहली बार हुआ है कि जब तीनों सरकारी ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों ने अपने समस्त गैस एजेंसी संचालकों की बैठक संयुक्त रूप से आहुत की गई है। इस अवसर पर इटावा के नोडल अधिकारी कौशल कुमार ने बताया एवं दोनों जनपदों की समस्त गैस एजेंसीयों के संचालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त में उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को दो गैस रिफिल की सुविधा प्रदान की गई है जो कि उज्ज्वला लाभार्थी तभी लाभान्वित हो पायेंगे जब उनकी ई-केवाईसी पूर्ण होगी। .अगर गैस रिफील पहले ले ली और ईकेवाईसी पूर्ण नही है तो उन लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त गैस रिफिल का लाभ नही मिल पायेगा ऐसे में सभी गैस वितरक युद्धस्तर से उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें जिससे कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को सरकार द्वारा दी जा रही छूट की योजनाओं से लाभान्वित हो सके साथ ही नोडल अधिकारी ने गैस एजेंसी संचालकों से भी पूछा अगर आपको गैस एजेंसी संबंधित किसी भी तरह की कार्य करने में कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत कराइये जिससे कि समस्या का निदान हो सके। संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने समस्त गैस एजेंसी संचालकों को खुले मंच से अपनी अपनी बात रखने को कहा एवं सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया। इस मौके पर राहुल कुमार असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन इटावा अमीर अतीक मैनेजर सेल्स भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन इटावा ने व्यवसायिक सिलेण्डर 19 किलोग्राम भार बाले को व्यवसायिक प्रतिष्ठानो पर उपभोग भी किया जाना सुनिश्चित करने हेतु कहा वही राहुल कुमार असिस्टेंट सेल्स मैनेजर ने बताया कि कामर्शियल सिलेण्डर का उपयोग न कर जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान घरेलु सिलेण्डर का उपयोग कर रहे जो कि गैर क़ानूनी है। सरकारी राजस्व को भी हानि पहुँचा रहे है। आम जनमानस की सुरक्षा से भी खिलबाड़ कर रहे है एवं घरेलु गैस सिलेण्डरों की कालाबाज़ारी को प्रोत्साहित कर रहे हैं ऐसे प्रतिष्ठानो पर घरेलु सिलेण्डरों का उपयोग करना पूर्णतः वर्जित कराना होगा। नोडल अधिकारी कौशल कुमार ने सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि गैस लिकेज़, या जरा सी भी गैस की दुर्गन्ध आये तो तत्काल एलपीजी आपातकालीन नम्बर 1906 पर कॉल करें गैस चूल्हा जहाँ प्रयोग में लाया जा रहा हो वो स्थान की ऊँचाई सदैव गैस सिलेंडर से ऊपर होना चाहिये,जब गैस का प्रयोग न किया जा रहा हो रेग्युलेटर के स्विच को बन्द कर दें।एलपीजी सुरक्षा होज खराब या एक्सपायर हो चुकी है तो वो 150 रुपए देकर बदलवाई जा सकती हैं।






