उत्तर प्रदेश

आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

औरैया


*बैठक में आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील*
*जीटी -7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 30 सितंबर 2024*
*

आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

बैठक में आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील
जीटी -7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 30 सितंबर 2024
फफूंद,औरैया। थाना परिसर में आगामी त्योहारौ को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने अपने अपने विचार रखे तथा थानाध्यक्ष ने आने वाले त्योहारौ को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है।
सोमवार को थाना परिसर में आने वाले पर्व नवरात्रि,दशहरा को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों ने पहुंच अपनी अपनी बात रखी और त्यौहारों को मिलजुलकर मनाने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा की कोई भी समस्या होने पर पुलिस को तुरंत अवगत कराएं त्यौहारों के लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पहले से ही रूपरेखा तैयार कर ली गयी है और नगर की होने बाली ऐतिहासिक रामलीला तीन अक्टूबर से शंकर बारात के साथ शुरू हो जाएगी जिसको लेकर शासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से पुख्ता इंतिज़ाम किये हैं और नगर व आसपास क्षेत्र में होने वाली अन्य रामलीला तथा मेलों का होने वाले आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। वहीं थानाध्यक्ष ने अराजकतत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी अराजकतत्व ने आगामी त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी और कहा कि सभी लोग त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ के साथ मनाएं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला,मानवेन्द्र पोरवाल समाजसेवी इजहार अहमद,सभासद शब्बीर कुरैशी,गौरव राजपूत,अकील मेव,ओमबाबू तिवारी, प्रधान नरेंद्र मोहन,प्रधान राम कुमार,लक्ष्मन सिंह,गीता कुशवाहा, गौरव कुमार, बब्लू पांडेय, शानू खान सहित आदि लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button