उत्तर प्रदेश

शातिर अभियुक्त को एक अदद पिस्टल नाजायज व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

शातिर अभियुक्त को एक अदद पिस्टल नाजायज व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 09 सितंबर 2024* *#अजीतमल,औरैया।* कोतवाली अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 8 सितंबर रविवार की रात्रि में थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/रात्रि गश्त के दौरान अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र बहादुर सिंह निवासी बल्लापुर थाना अजीतमल जनपद औरैया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में राज कुमार सिंह (प्र0नि0 कोतवाली अजीतमल,औरैया, उ0नि0 विकास त्रिपाठी (चौकी प्रभारी अटसू),उ0नि0 श्रीसंजीव कुमार, हे0का0 मनीष कुमार, हे0का0 234 सर्वेश कुमार, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार व का0 शिवओम शामिल रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button