उत्तर प्रदेश

दर्शन करने गये व्यापारी की वापस लौटते समय मौत !


जीटी-7, रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया। 05 जुलाई 2024
#औरैया। शहर निवासी गेस्ट हाउस संचालक एवं मेडिकल स्टोर के मालिक निर्मल कुमार पोरवाल बीती 27 जून को अमरनाथ यात्रा दर्शन करने के लिए निकले थे। वह 17वीं बार भगवान के दर्शनों के लिए घर से रवाना हुए थे। अमरनाथ यात्रा से लौटकर वह जम्बू कश्मीर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिवखोड़ी में दर्शन किए। जहां पर उनकी अचानक से हालत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे ही औरैया शहर के लोगों को हुई तो शोक का माहौल व्याप्त हो गया। निर्मल कुमार कई समाजसेवी संगठनों से जुडे़ हुए थे। यही नहीं मौत की खबर पाते ही उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया और शोकाकुल परिवार को लोग सांत्वना देते हुए नजर आये।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button