उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य की टीम पहुंची विद्यालय, 113 बच्चों का हुआ परीक्षण


जीटी-7, सुनील कुमार ओझा संवाददाता तहसील अजीतमल। 02 जुलाई 2024
#अजीतमल,औरैया। विद्यालय खुलते ही स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय, क्षेत्र के गौहानी कलां गाँव स्थित परिषदीय विद्यालय में पहुंची स्वास्थ्य टीम मे स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमे एक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर, एक बच्ची को हल्का पैरालाइसिस, और एक बच्चे को क्लेफ्ट (तालु कटा होना) पाया। कुछ बच्चों मे खांसी, जुकाम, खुजली के लक्षण मिले। जिन्हें दवा देने के साथ साथ उनके स्वजनों को बचाव रखने के टिप्स भी दिये।
मंगलवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम मे डा0 दिलीप जोशी, फार्मासिस्ट ऋचा त्रिपाठी, ए एन एम स्नेहलता ने विद्यालय में नामांकित 150 बच्चों में से 113 बच्चों का परीक्षण किया। डा0 दिलीप जोशी ने बताया कि बरसात का मौसम है। आसपास क्षेत्र को साफ रखें। गंदा पानी कही जमा न होने दें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहमे। साथ ही बाजार की कोई भी खुली और कटी रखी चीज को न खाएं। इन दिनों बच्चों मे खांसी, जुकाम, और खुजली के लक्षण अधिक मिल रहे है। समय पर चिकित्सा लेने से ये ठीक हो जाते है। उन्होंने बताया कि स्कूल मे एक बच्चे का जन्मजात तालु कटा हुआ है। उसके स्वजनों को सलाह दी गई है। ऑपरेशन के बाद ये सही हो जायेगा। एक बच्ची कुछ पैरलॅसिस के लक्षण है। बोलने मे उसका मुँह टेढ़ा हो जाता है। और एक बच्चा मानसिक कमजोर है। काफी वर्षों से इन बच्चों मे ये शिकायत है। इन्हें सीएचसी अजीतमल बुलाया गया है। इलाज से ये सही हो जायेगी। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सक्सेना, सारिका गुप्ता, अभिषेक कुमार राज, हरिवीर सिंह, मनीषा भारतीय, नर सिंह राव सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button