ट्रेक पर टेक्निकल खराबी के चलते रोकी गई वंदे भारत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 26 जून 2024
#अछल्दा,औरैया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर टेक्निकल कमी के चलते बुधवार सुबह 10:45 मिंट पर बनारस जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन अछल्दा के प्लेटफॉर्म तीन पर रोका गया।बताया जा रहा है कि अप ट्रेक पर कुछ गड़बड़ी आने के कारण ट्रेंन को चार मिनट खड़ा किया गया।
वनारस जंक्शन से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत प्लेटफार्म पर रोकी गई।तकनीकी खामी अप ट्रेक पर आने के कारण 10:45 रोकी गई। स्टेशन पर कर्मी ने चालक को किताब दी गई 10:49 पर ट्रेंन को रवाना किया गया ।पीछे से आ रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को करीब 5 मिंट प्लेटफार्म पर रोकने बाद गंतव्य को रवाना किया गया।हालांकि रेल कर्मियों ने तकनीकी खराबी आगे स्टेशन आने पर गाड़ी रोकने को बताया गया।