खड़ंजा सड़क पर फैली गंदगी के कारण निकलना हुआ दूभर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेट वर्क। कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में अध्यापक राजकुमार के घर से औरैया रोड में मिलने वाली सड़क पर फैली गंदगी और जल भराव के कारण राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। इस सड़क के आस पास घनी वस्ती है जिसमे रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान ओर शासन प्रशासन से शिकायत करने के बाबजूद भी नाही साफ सफाई की गई और नाही सड़क पर बने गड्ढों को भरा गया। गंदगी के मच्छरों ओर विषेले जीवाणुओं की इतनी भरमार है कि रात को सोना भी मुश्किल है। बरसात में इस सड़क की हालत इतना खस्ता हो जाती है कि नालियों का दूषित पानी घरों में घुस जाता है। बस्ती में रहने वाले नंदू शर्मा, धीरू पंडित, राजकुमार, संतोष कठेरिया,संजेश, आदि दर्जनों लोगों ने शीघ्र ही सड़क की मरम्मत,साफ सफाई और कीट नाशक दवा के छिड़काव की माग की है।






