प्राथमिक विद्यालय ससान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नामांकन मेले का हुआ आयोजन

एसडीएम क्षितिज द्विवेदी व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शुची गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव विकास खंड बीघापुर के प्राथमिक विद्यालय ससान में आज प्रतिभा सम्मान समारोह एवम नामांकन मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम बीघापुर श्री क्षितिज द्विवेदी एवम खंड शिक्षा अधिकारी बीघापुर श्री मति शुचि गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवम दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत छोटे छोटे बच्चो द्वारा स्वागत गीत कर किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम बीघापुर क्षितिज द्विवेदी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा समाज का सर्वांगीण विकास का जिम्मा आज के छात्रों और शिक्षको के कंधो पर है। उन्होंने कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित जन समूह और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है साथ ही शासन द्वारा निर्धारित सभी योजनाओं का लाभ बच्चो को दिया जाता है। उन्होंने नव प्रवेश लेने वाले बच्चो को उपहार एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम संयोजक प्रधान शिक्षिका नेहा साहू ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमित शुक्ला,संकुल शिक्षक निखिल कांत,आँचल धवन, भरत कुमार,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष गणेश गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह अंकुर, उ प्र प्रा शि संघ ब्लॉक सि कर्ण उपाध्यक्ष महेश कुमार,तहसील प्रभारी संदीप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
एसडीएम साहब ने किया वृक्षारोपण और शत प्रतिशत वोट करने की दिलाई शपथ प्रतिभा सम्मान समारोह में एसडीएम बीघापुर और खंड शिक्षा अधिकारी बीघापुर ने सम्मिलित रूप से विद्यालय प्रांगण में एक पौधा लगाया। उन्होंने बच्चो से वृहद वृक्षारोपण की अपील की और समय समय पर पौधो को पानी देने की बात कही। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा बनाई स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींचा कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।






