उत्तर प्रदेशलखनऊ

इस वर्ष तीनों तहसीलों को मिलेगी अग्निशमन सेवा

जागरूकता के लिए प्रतिदिन क्षेत्र में किया जाता है प्रचार-प्रसार

तहसील अजीतमल में बने नये शमनकेंद्र में सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध-अग्निशमन अधिकारी

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11अप्रैल 2023

#औरैया।

जिले में औरैया, बिधूना एवं अजीतमल सहित 3 तहसीलें सृजित हैं। जिसमें औरैया एवं बिधूना में अग्निशमन केंद्र स्थापित हैं। जबकि तहसील अजीतमल में नए अग्निशमन केंद्र कि स्थापना हुई है। इस केंद्र पर भी अग्निशमन से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। विगत वर्षों से हो औरैया एवं बिधूना से अग्निशमन केंद्रों के द्वारा अग्निशमन के लिए सुविधाएं उपलब्ध थी, अब अजीतमल तहसील से भी फायर टैंकर सहित सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अग्नि की घटनाओं से बचने के लिए प्रतिदिन अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा जनहित में क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष तीनों तहसीलों में स्टाफ की जो नियुक्त की गई है वह पर्याप्त है। तीनों तहसीलों में अग्निशमन सेवा विधिवत जारी रहेगी।
गर्मी बढते ही जिले में आग लगने की घटनाएं तेजी से प्रकाश में आने लगी है शहर की कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों में तथा गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका की मडैया में सुरेंद्र दोहरे के मकान में आग लगने से भारी नुकसान हो चुका है। वही आज मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुदौली-शहवदिया के बीच अज्ञात कारणों से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, लेकिन ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। इसी तरह से जनपद के कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। आपको बताते चलें कि जिले में औरैया एवं बिधूना में अग्निशमन केंद्र अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अजीतमल तहसील में भी अग्निशमन केंद्र की स्थापना हो चुकी है। जानकारी देते हुए मुख फायर ब्रिगेड अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिले की तीनों तहसीलों से अग्निशमन की सेवाएं उपलब्ध रहेगी। नवनिर्मित फायर स्टेशन अजीतमल में फायरटैंकर एवं सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके लिए चालक सहित 7 लोगों का स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है, जबकि तहसील बिधूना फायर स्टेशन पर भी हेड सहित 7 कर्मचारी तैनात हैं वही औरैया फायर स्टेशन में 13 लोगों का स्टाफ मौजूद है। आगे उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना से बचने के लिए औरैया फायर स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में आग से बचाव के लिए जनहित में आम लोगों को जागरूक किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button