उत्तर प्रदेश
मुख्तार की मौत के बाद शासन से आदेश जारी !

लखनऊ- पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की गई
मुख्तार की मौत के बाद शासन से आदेश जारी, मुख्तार की मौत के बाद यूपी में धारा 144 लागू, सुरक्षा के मद्देनजर सभी डीएम-एसपी को निर्देश, संवेदनशील इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी, जुमे की नमाज को लेकर भी यूपी में अलर्ट जारी, संवेदनशील क्षेत्रों में मस्जिदों पर फोर्स रहेगी तैनात, सोशल मीडिया पर पुलिस कर रही विशेष निगरानी.
➡️#ब्रैकिंग न्यूज़#
मुख़्तार का पोस्टमार्टम,में
5 डाक्टर पैनल में शामिल, जिसमें तीन बाहर जनपद के होंगे
पोस्टमार्टम हाउस के आसपास 100 मीटर पर सुरक्षा घेरा
26 गाड़ियों का काफिला शव को लेकर जाएगा गाजीपुर
बाँदा मेडिकल कालेज छावनी में तब्दील