उत्तर प्रदेश

ऑटो की आमने-सामने टक़्कर मे पांच सवारियां घायल

फफूंद से दिबियापुर जा रहा आटो चालक, मोबाइल पर बात कर रहा था तभी हुई दुर्घटना

राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को भेजा गया अस्पताल

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
22 मार्च 2024

#फफूँद,औरैया।

शुक्रवार को फफूँद दिबियापुर रोड़ पर दो ऑटो मे आमने सामने हुई टक़्कर मे पांच सवारियां गंभीर घायल हो गई, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
शुक्रवार को फफूँद दिबियापुर रोड़ पर सुबह लगभग 9 बजे फफूंद से दिबियापुर की ओर जा रहे ऑटो चालक मोबाइल से बात करते हुए आटो चला रहा था, तभी उस चालक का ध्यान बट जाने से टक्कर हुई, औऱ दिबियापुर से फफूँद की तरफ आ रहे ऑटो की भारतीय विद्यालय के पास मे आमने सामने टक़्कर होकर रोड किनारे पलट गया। जिसमें बैठे महेंद्र सिंह पुत्र अरविन्द कुमार निवासी झीझक कानपुर देहात, सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी रूरा कानपुर देहात हाल निवास दिबियापुर, शैलेन्द्र निवासी झीझक व फफूँद से दिबियापुर जाने के लिए ऑटो मे बैठे मुकेश पुत्र रामजी निवासी मुहल्ला बाबा का पूर्वां फफूँद, सीटू पुत्र महेश निवासी याक़ूबपुर गंभीर रूप से घायल हो गये l दुर्घटना होते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सी एच सी दिबियापुर भेजा गया l घटना स्थल पर चीता मोबाइल पुलिस भी पहुंची और घायल हुए लोगों की जानकारी ली। दोनों आटो को पुलिस थाने लेकर गई है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button