संपूर्ण समाधान दिवस में आए 87 शिकायती पत्र 17 का हुआ निस्तारण

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा।
16 मार्च 2024
#बिधूना,औरैया।
अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 87 फरियादियों द्वारा शिकायती पत्र दिए गए जिसमें से 17 शिकायती पत्रों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया, वहीं शेष लंबित शिकायती पत्रों का त्वरित गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने का अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
बिधूना तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लेकर उनका निष्पक्ष गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शीघ्र सुनिश्चित करें शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता किसी भी कीमत पर क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि वह संबंधित शिकायत के मामले में स्थलीय निरीक्षण कर समस्या निस्तारण करने के साथ संबंधित फरियादी को भी निस्तारण के संबंध में जानकारी दें ताकि वह भी संतुष्ट हो सके। इस संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायती पत्र भूमि विवाद से संबंधित आए हैं। इस मौके पर तहसीलदार रणवीर सिंह नायब तहसीलदार पियूष साहू कानूनगो जगदेव सिंह यादव यशोधान पाल अंबुज कुमार आदि अधिकारियों के साथ लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।