उत्तर प्रदेश

किसान महिलाओं ने उद्यान का प्रशिक्षण एवम् भ्रमण किया

उत्तराखंड के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में चल रहा कार्यक्रम

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
10 मार्च 2024

#औरैया।

उत्तराखंड की गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेले में औरैया की महिला किसानों ने आज रविवार को दूसरे दिन टीम लीडर रीना पांडे के निर्देशन में फूलों के रस से बने उत्पाद बूरांश , विभिन्न प्रकार के अचार, हर्बल मेक अप किट, अगरबत्ती धूपबत्ती हवन सामग्री, की जानकारी, विभिन्न प्रकार की नमकीन और मशरूम उत्पादन की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा बागवानी का भ्रमण कर रोजगार के अवसर तलाशे।


आपको बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी औरैया ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंत नगर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड के लिए हरि झंडी दिखाकर अपेक्षा महिला समिति की सचिव रीना पांडे की अगुवाई में वस द्वारा गत शुक्रवार को रवाना किया था। किसानों को कृषि विभाग के सहयोग से अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति औरैया के द्वारा शनिवार 09 मार्च 2024 से 12 मार्च 2024 तक 115 वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के आयोजन मे प्रतिभाग कराने के लिए संस्था जनपद के सभी विकास खंडों से 45 किसानों को शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए भेजा गया।

टीम लीडर रीना पांडे के साथ टीम की किसान महिलाएं शनिवार 9 मार्च को उत्तराखंड पहुंच गई, और कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसी क्रम में आज दूसरे दिन रविवार को विभिन्न उत्पादों के विषय में प्रशिक्षण के दौरान जानकारियां हासिल की हैं। इसके साथ ही महिला किसानों ने बागवानी का भी भ्रमण किया। इससे पहले मेले में किसानों ने फूलों के रस से बने उत्पाद बूरांश , विभिन्न प्रकार के अचार, हर्बल मेक अप किट, अगरबत्ती धूपबत्ती हवन सामग्री, की जानकारी, विभिन्न प्रकार की नमकीन, और मशरूम उत्पादन की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से ममता, कमीक्षा, सुशीला, शीला, गीता देवी, राम सखी कमला देवी व राजेश कुमारी आदि सहित बड़ी संख्या में किसान महिलाएं शामिल रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button