अरिंद नदी के पुल की टूटी रेलिंग से गिरकर युवक की मौत

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।
दिवियापुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव में मंगलवार की रात को आरिंद नदी के पुल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना पर सीओ सिटी दिबियापुर थानेदार और कंचौसी चौकी प्रभारी ने पहुंच कर शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
बताया जाता हैं कि मानसिक रूप से विक्षिप्त मधवापुर गांव का 45 वर्षीय रमेश पुत्र गयाप्रसाद दोहरे शाम को अरिंद नदी के पुल पर बैठा था।और पुल की टूटी रेलिंग से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।जानकारी सुबह तब हुई जब गांव के लोग शौच के लिए नदी की तरफ गए। मौत की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और पुलिस को दी।मौके पर सीओ सिटी भरत पासवान,एसओ दिवियापुर मुकेश बाबू चौहान,कंचौसी चौकी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के घटना स्थल पहुंचे।ग्रामीणों और प्रधान की मौजूदगी में शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम भिजवाने की करवाई की।