लखनऊ

मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद सड़क का हुआ निरीक्षण ! कन्नौज

राजेंद सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश


कन्नौज/छिबरामऊ। जनपद की तहसील छिबरामऊ क्षेत्र के बिशुनगढ़ मार्ग नादनपुर की पुलिया से नगला लक्ष्मण शंकरपुर लोकपुर तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 3 फरवरी को जिला कन्नौज में कार्यक्रम के दौरान सड़क का शिलान्यास किया था, इस सड़क के ठेकेदार जेई रमाकांत शर्मा पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी आदि सभी लोगों ने पैदल सड़क का निरीक्षण किया । ग्रामीणों को बताया जल्द सड़क से आपको मिलेगी निजात पानी सूख जाने के तुरंत बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा ।
इस मौके पर सपा नेता दलगजन सिंह यादव ने अधिकारियों से वार्ता कर कहा यह सड़क जनता के लिए सबसे बड़ी सड़क साबित होगी क्योंकि 8 साल से छात्र किसान इस सड़क से दिक्कत का सामना कर रहे थे अब इससे निजात मिलेगी।
इस मौके पर युवा नेता अक्षय यादव उर्फ बॉबी यादव ने हमारे साथ इस सड़क को लेकर कई बार प्रदर्शन किया कई बार सांसद विधायक मुख्यमंत्री जिलाधिकारी आदि को प्रार्थना पत्र भी भेजने का काम किया ।
इस सड़क से लोकपुर ,धीरपुर नगरिया , रामपुर हृदय, नंदग्रामपुर ,थानपुर, आदि गांवों को लोगों को मिलेगी राहत। सड़क का निरीक्षण देख सड़क से निकल रहे छात्र-छात्राएं को मिली चेहरे पर खुशी झलक उठी आपस में चर्चा कर रहे छात्र अब हमारी सड़क बन जाएगी अब हमें स्कूल जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी इसी सड़क पर प्राथमिक विद्यालय दो इंटर कॉलेज संचालित हैं सड़क निर्माण होने पर सभी लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button