यूजीसी नेट की परीक्षा में दीप्ति दुबे ने प्रथम प्रयास में पाई सफलता

जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर।
20 जनवरी 2024
#दिबियापुर,औरैया।
औद्योगिक नगर दिबियापुर विकास कुंज की निवासी दीप्ति दुबे पत्नी धनंजय दुबे ने अपने प्रथम प्रयास में ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के यूजीसी नेट के परिणाम में सफलता पाई है। दीप्ति दुबे ने यह परीक्षा शिक्षा शास्त्र विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उत्तीर्ण की। यह बचपन से ही प्रतिभा की धनी व्यक्तित्व मानी जाने वाली दीप्ति दुबे की ससुराल सहार में है। जो अपने चार भाई बहन में दूसरे नंबर पर हैं।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा दिबियापुर में ही हुई। दीप्ति दुबे के भाई-बहन सभी शिक्षक हैं और खुद ही वर्तमान में एमएससी एमएड और शिक्षा शास्त्र से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। इस समय दीप्ति दुबे उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर सहार में सहायक अध्यापिका पद पर तैनात है। इन्होंने दिसंबर 2023 का यूजीसी नेट शिक्षाशास्त्र से उत्तीर्ण किया है। इसकी जानकारी मिलती ही घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।वहीं विकास कुंज में लोगों ने उनकी सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की ।दीप्ति दुबे के पति अपना व्यापार करते हैं और बहुत ही मिलनसार सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। इन के घर में बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। अमृत विचार के पत्रकार से बात करते हुए दीप्ति दुबे ने बताया उनकी इच्छा असिस्टेंट प्रोफेसर की है जिसके बाद बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर सकें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को नेट में सफलता मिली और इस सफलता का पूरा श्रेय अपने पति और परिवार के सदस्यों को दिया है। दीप्ति दुबे ने बताया कि उनके पति धनंजय पहले ही बता इस परीक्षा के लिए हौसला देते रहे हैं। फिर अपने पति से प्रेरित होकर इस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू की। जिसमें प्रथम प्रयास में सफल हुईं। ससुराल में रहकर तैयारी करके दीप्ति ने देशभर में आयोजित होने वाली इतनी बढ़ी परीक्षा में जो कामयाबी हासिल की उसके लिए सभी लोग समाज में गौरवान्वित हो रहे हैं और यह कामयाबी समाज में लड़कियों को एक नया संदेश भी दे रही है। इस खुशी में दीप्ति दुबे को परिवारीजनों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बधाई दी जा रही है। सभी लोग दीप्ति दुबे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।