एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्रिय संभ्रांत लोगों से मुलाकात करते हुये बैठक आहुति की ।

:- आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की सभी से की अपील,
:- किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर,निवारण हेतु बीट प्रभारियों को करें तत्काल सूचित
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
बिल्हौर । एसीपी अजय त्रिवेदी ने बीट अधिकारी,ग्राम प्रधान व क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के संग आगामी 22 जनवरी को अयोध्मा राम मंदिर उद्घाटन को लेकर मुलाकात करते हुये बैठक की ।
बैठक में क्षेत्रिय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपील भी की। किसी भी प्रकार की अगर कोई समस्या आती भी है, तो क्षेत्र में तो तत्काल बीट प्रभारी को सूचित करने का प्रयास करें ।
इस बैठक अवसर पर मुन्ना सिंह अरौल, रिक्की कटियार भीटी हेवेली,राघवेंद्र कटियार हिलालपुर,राजेश पाल बरंडा सहित दर्जन भर से अधिक ग्राम प्रधान व लगभग आधा सैकडा क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे । ।