लखनऊ

ठिठुरन भरे सर्द मौसम में बेहसारों की सहारा बनी परगना मजिस्टेट बिल्हौर रश्मी लाम्बा

प्रभाकर अवस्थी

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

बिल्हौर (कानपुर नगर):-
जहा एक ओर सर्द हवाओं के चलते भीषण ठंड अपने चरम सीमा पर है,जिससे राहगीरों,रैन बसेरों व बृद्ध – बेहसारों के लिये बडी मुसीबत भी है‌, सरकार के दिशा निर्देश एवं तहसील प्रशानिक अधिकारी के कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुये बिल्हौर तहसील महिला उप जिलाधिकारी रश्मी लाम्बा ने भी अपनी कमर कस ली है वह स्वयं व अधीनस्थ कर्मचारियों को भी निर्देशित करते हुये रैन बसेरों का लगातार निरीक्षण कर सर्दी से बचाव हेतु व्यवस्थायें दुरस्त कराने में निरंतर प्रयारत हैं ।
जिसके क्रम में रविवार को उप जिलाधिकारी बिल्हौर रश्मी लाम्बा ने कस्बा स्थित नगर पालिका रैन बसेरे, रेवले स्टेशन, बिल्हौर कस्बा चौराहा, साथ ही नगर पंचायत शिवराजपुर व शिवली तिराहा इत्यादि प्रमुख स्थानों पर देर रात पहुच कर अलाव जलने आदि की भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान उन्होने राहगीरो को रोककर व जरूरत मंदलोगों को अपने हांथो कंम्बल उढाकर सर्दी से सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुचने के लिये प्रेरित किया । एसडीएम रश्मी लाम्बा ने समाचार पत्र के माध्यम से तहसील क्षेत्र के सभी आम जनमानस से अपील भी की है, सभी लोग सर्दी से बचाव अपना करें,सुरक्षित चलें,
उन्होने बताया कि तहसील अंतर्गत नगर पालिका में जरूरत मंद लोगों के लिये ठंड में ठहरने के लिये रैन बसेरे का भी इंतजाम कराया गया है,
शिवराजपुर व बिल्हौर में ट्रेनों का ठहराव होता है, लेकिन कोहरे के कारण आजकल ट्रेनों का आवागमन लेट हो रहा है, जिसके चलते यात्री रैन बसेरों में रूक सकते हैं ।
उन्होने कहा कि अगर किसी को कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति दिखे,तो उसे रैन बसेरों में पहुचाने में यथासम्भव मदद भी करें ।

रैन बसेरो का निरीक्षण करती एसडीएम रश्मी लाम्बा

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button