उत्तर प्रदेश

पोस्टमार्टम हाउस से किशोर का शव आते ही घर में मचा कोहराम

फालोअप

अंत्येष्टि स्थल पर भारी संख्या मे कई थानों का पुलिस फोर्स रहा तैनात

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
11जनवरी 2024

#फफूंद,औरैया।

गुरुवार को नगर के मुहल्ला जोगियान में बच्चे का शव आते ही कोहराम मच गया। बताते चलें छै दिन पूर्व तेरह बर्षीय किशोर आर्यन राठौर खेलने निकला था जो देर शाम जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस किशोर की तलाश तो नहीं कर सकी बल्कि उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक किशोर का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया आ गया कस्बा में मातम छा गया।
बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव शीशम के पेड़ पर लटका मिला था। जिसको पुलिस ने जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। गुरुवार को किशोर का शव घर आते ही सीओ अजीतमल तथा कई थानों का फोर्स बच्चे के घर मोहल्ला जोगियान पहुंच गया, तथा उच्च अधिकारियों ने किशोर के पिता पवन राठौर को ढांढस बंधाया तथा उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनवर कुरैशी ने परिजनों को सांत्वना दी और कहा इस दुख की घड़ी में नगर के सभी लोग तुम्हारे साथ है। तब जाकर तालाब पर बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। किशोर की मौत से परिजनों में करुण-क्रदन गूंज रहा था।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button