उत्तर प्रदेशलखनऊ

विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन

समारोह में विश्वकर्मा समाज के बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए

कार्यक्रम का शुभारंभ नाथूराम शर्मा ने विश्वकर्मा की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन के साथ किया

जीटी-7, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
09 जनवरी 2024

#औरैया।

जनपद के कस्बा बाबरपुर अजीतमल में सोमवार को विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मैथल शर्मा विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष नाथूराम शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया। इस मिलन समारोह में सभी एक दूसरे के गले मिले एवं समाज की एकजुट पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संघे शक्ति सर्वदा का पाठ पढ़ाते हुए वक्तव्य दिए एवं समाज को एक जुटता का पाठ पढ़ाते हुए जागरूक किया।
सुबोध कुमार ओझा के संयोजकत्व में कस्बा बावरपुर अजीतमल में सोमवार को नव वर्ष मिलन समारोह एक प्रतिष्ठान पर आयोजित किया गया, जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि मैथल शर्मा विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष नाथूराम शर्मा ने अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि समाज को एकजुट रहने की अति आवश्यकता है। कहा की संगठन में ही शक्ति होती है इसलिए संगठित होकर सजातीय बंधुओं को एकजुटता दिखाने की महती आवश्यकता है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जागरूकता के अभाव में समाज अलग-अलग पड़ा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों में भी अपना वजूद नहीं बना पाया है। बिखराव से कभी कुछ हासिल होने वाला नहीं है। इसलिए समाज के लोगों को चाहिए कि जिस भी राजनीतिक दल में रहे एकजुटता प्रदर्शित करें, तभी समाज की अहमियत राजनीतिक दलों की समझ में आएगा और इसका लाभ भी मिलेगा। इसलिए समाज के लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है। इसके अलावा महासभा के जिला महासचिव मुकेश कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब तक समाज के लोग एकजुट नहीं होगे तब तक उन्हें हक और अधिकार मिलने वाले नहीं है। विश्वकर्मा भगवान के नाम विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा केवल समाज के लोगों का वोट के लिए उपयोग करना रह गया है, जबकि समाज के लोगों की राजनीतिक दलों द्वारा एक जुड़ता नहीं होने के कारण उपेक्षा ही की जाती है और उनके हक-हूकूक भी नहीं दिए जाते हैं। अंत में उन्होंने समाज के लोगों को संगठित रहने का पाठ पढ़ाते हुए जागरूकता लाने पर विशेष बल दिया। इसके साथ ही विश्वकर्मा सेवा समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राम गोपाल शर्मा ने वक्ताओं द्वारा दिए गए सुझावों का समर्थन करते हुए कहा कि इस दौर में शिक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है की जो लोग एवं परिवार शिक्षित रही हैं उनका चौमुखी विकास हुआ है जबकि अशिक्षित लोग शिक्षा के अभाव में दयनीय स्थित से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को अच्छी सी अच्छी संस्कार युक्त शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए समाज को जागरूक करे शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। समारोह के दौरान प्रमुख रूप से‌ समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महासचिव सुबोध कुमार ओझा, मन्त्री जितेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, सगठन मन्त्री राकेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, शिव नारायण शर्मा, प्रचार प्रसार मन्त्री विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ सदस्य रमेश चन्द्र शर्मा, अनिल कुमार ओझा, रमेश चन्द्र शर्मा , मुकेश शर्मा, गोविन्द शर्मा, अनिल शर्मा, राम कुमार शर्मा, विवेक शर्मा अखिलेश शर्मा, दिनेश शर्मा, विशेष शर्मा, शिवजी शर्मा, लज्जा राम शर्मा, सौरभ शर्मा, अरूण शर्मा, सुमित शर्मा, विपिन शर्मा, विकास ओझा, रविन्द्र शर्मा, अरविंद शर्मा, सोमनाथ शर्मा, राम मनोहर शर्मा, महेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button