उत्तर प्रदेश

बिक्री करने हेतु ले जाए जा रहे अवैध गांजे के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

मुखविर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 जनवरी 2024
# शिवली
‌कानपुर देहात, उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शिवली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई जिसमें एक अभियुक्त को मिली खास सूचना के आधार पर अवैध रूप से रखे हुए गांजा के साथ पकड़ लिया गया | प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धर पकड़ करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक मोहम्मद हासिक अपने हमराह कांस्टेबल मोहित चौधरी के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, मुखविर खास की सूचना पर गांव जसापुरवा के पास मैंथा केसरीनिवादा नहर पटरी मोंड़ पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, 40 वर्षीय गांव कंजरडेरा केशरीनिवादा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी करिया पुत्र मनोहर जो पहले भी कयी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है की तलाशी लेने पर 1.50 किलो गांजा बरामद किया गया जो अवैध रूप से बिक्री के लिए ले अभियुक्त द्वारा ले जाया जा रहा था | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा 8/20 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button