Uncategorized

खबरों को पेनीधार देकर निष्पक्ष निर्भीकता से करें पत्रकारिता-संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क की जिलास्तरीय बैठक संपन्न

जीटी-7, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
29 दिसंबर 2023

औरैया। शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित एक प्रतिष्ठान पर आज शुक्रवार को ग्लोबल टाइम्स -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क संवाददाताओं की एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संस्थान के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर सुझाव लिए गये। इसके साथ ही संस्थान के प्रति उत्तरदायित्व को समझाया गया। इसके अलावा पत्रकारों को कलम की धार तेज करते हुए निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता करने का सुझाव दिया गया।

जिसका समर्थन मौजूद संवाददाताओं ने करतल ध्वनि के बीच किया। बैठक में संपादक डॉक्टर गुप्ता के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया तथा अपने-अपने अनुभव साझा किये।
शहर के मोहल्ला नरायनपुर स्थित एक प्रतिष्ठान पर शुक्रवार को जिला स्तरीय संवाददाताओं की बैठक में जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा ने संस्थान ग्लोबल टाइम्स-7, को मजबूती प्रदान करने के लिए अभियान के साथ कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसकी बुनियाद सच्चाई की नीव पर टिकी हुई है। पत्रकार को अपनी लेखनी हमेशा निष्पक्ष व निर्विवाद रखनी चाहिए। संस्थान के प्रति आस्था का भाव रखते हुए कार्य करने के लिए संवाददाताओं से आग्रह किया। जबकि संपादक न्यूज़ एडिटर डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों को संस्थान के नियमों को मानने एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए सुझाव दिए। जिसका सभी लोगों ने करतल ध्वनि के बीच समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की धार इतनी तेज होती है कि सरकारें बनती और बिगड़ती हैं। सच्चाई प्रदर्शित करने के लिए पत्रकारों को कभी भयभीत नहीं होना चाहिए, क्योंकि जनता के बीच सच्चाई आना तारीफे-ए काबिल है। आगे उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन पत्रकारों की सच्चाई जानने और सुनने के लिए आतुर रहती है। उंगलियों पर गिने जाने वाले कुछ पत्रकारों ने पत्रकारिता की न्यू हिलाने का काम किया है। जिन्हें जनता जनार्दन जान और समझ रही है। समाज पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अंत में उन्होंने कहा कि संस्थान सभी के सम्मान सुरक्षा की जिम्मेदारी विधिवत अपने संवाददाताओं की समझता है, और हर कदम ताल पर संवाददाताओं के साथ खड़ा रहता है। इसके साथ ही संस्थान के लीगल एडवाइजर अधिवक्ता विनय प्रताप सिंह ने कहा कि संस्थान से जुडे संवाददाताओं की समस्याओं के लिए वह दृण संकल्पित हैं। कहा कि हम चाहते हैं, संस्थान से जुडे सभी संवाददाता निर्भीक और निष्पक्षता से समाचारों का संकलन कर प्रकाशित करने का काम करें, यदि खबरों से संबंधित अथवा अन्य किसी प्रकार की गलत गतिविधि में शासन व शासन द्वारा उन्हें हतो उत्साहित किया जाता है तो इसके लिए वह कभी पीछे नहीं हटेंगे, और हर संभव इमदाद करने के लिए तत्पर हैं। इसके अलावा बैठक के दौरान अन्य लोगों ने भी अपने वक्तव्य दिए। बैठक के दौरान जिले के संवाददाता राजेंद्र आर्य, बृजेश बाथम, रामजी पोरवाल, गगन पोलवाल, नारायण किशोर पोरवाल, इमरान, गुफरान अख्तर, ओम कैलाश राजपूत, सुशील कुमार, सुभाष चंद्र राणा, मुकेश बाबू, अजय गुप्ता, राम किशोर के अलावा अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button