Uncategorized

बेलगाम सरकारी नुमाइन्दे सुधरने को नाम नहीं लेते जन सेवको पर मुकदमा लिखवाने मे तत्परता दिखाते!

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा बलिया। प्रदेश मे बेलगाम हो चुके सरकारी अमला का कारनामे के शिकार जनता को झेलना पड़ रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पर 1 नवम्बर को सायंकाल गुड समेटेरियन के तहत घायल मरीज को उपचार हेतु लेकर गए छात्र नेता संजीव गिरी ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए मारपीट एवं दुर्व्यवहार के सम्बन्ध में ऑन लाइन आरटीआई दाखिल कर मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट से दो बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। छात्र नेता ने अपने आवेदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में एक नवम्बर को सायंकाल 05 से 07 बजे तक का वीडियो फुटेज के साथ ही उस वक़्त अस्पताल में ड्यूटी पर उपलब्ध चिकित्साकर्मियों की भी जानकारी मांगी है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि मांगी गई सूचना किसी भी गोपनीय छूट तथा न्यायिक सामर्थ्य क्षमता में तृतीय पक्ष से सम्बन्धित नहीं है। उल्लेखनीय हैं कि 1 नवम्बर को सायंकाल छात्रनेता संजीव गिरी रसड़ा जा रहे थे। रसड़ा मार्ग पर तांदी के समीप कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल होकर सड़क पर छतपटा रहा था। संजीव राहगीरों के माध्यम से घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लेकर पहुंचा लेकिन वहां कोई चिकित्सक या कर्मचारी उपलब्ध नहीं था। अस्पताल की व्यवस्था से खिन्न संजीव सोशल मीडिया पर लाइव होकर वीडियो बनाने लगा। उसके बाद पहुंचे अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य लोगो ने उसे वीडियो बनाने से मना करते हुए मारपीट किए तथा मोबाइल छीनकर तोड़ने के साथ ही उसकी घड़ी भी छीन लिए। इसके बाद संजीव अस्पताल में ही धरने पर बैठ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस संजीव को तहरीर देने तथा मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वासन देकर उसे धरना से उठाई। संजीव घटना के रात को ही पुलिस को तहरीर दे दिया लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि 2 नवम्बर को चिकित्सक के तहरीर पर संजीव सहित दो युवकों तथा 25 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button