इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में सांस्कृतिक स्पर्धाओं के शुभारंभ के साथ मंगलवार को ग्रुप डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के शुभारंभ के साथ मंगलवार को ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी नीलम राय, एसडीएम सदर व प्रदर्शनी समिति के जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव, एडीआईओएस डॉ मुकेश यादव आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच बालिका वर्ग में नारायण कॉलेज आफ साइंस एंड आर्ट व सेंट मैरी इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया!

जबकि चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं लड़कों के समूह में नारायण कॉलेज आफ साइंस एंड आर्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि लिटिल लीडर्स स्कूल के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर एच एन पब्लिक स्कूल व एसएस मेमोरियल सैफई की टीम रही।