स्वास्थ्य

निजी चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

डेगू का उपचार करने के नाम पर 70 हजार ठगने का आरोप

मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दर्ज कराई शिकायत

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
08 दिसंबर 2023

#औरैया।

बिधूना क्षेत्र के उसराहा निवासी एक व्यक्ति ने कस्बे के एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गलत उपचार किए जाने की बात कही है।पीड़ित ने मुख्य चिकित्साधिकारी से षिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
उसराहा निवासी रामनाथ ने सीएमओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पुत्र राजीव की पत्नी सोनी देवी की तबियत खराब हो गई थी। इस पर वह अपनी बहू को कस्बा के पुसौली मोड स्थित एक अस्पताल में ले गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा अपने आपको एमबीबीएस बताकर उसकी बहू का उपचार शुरू किया। बताया कि चिकित्सक ने कहा कि उसकी बहू को डेंगू हो गया है। इसके उपरांत उसने उपचार प्रारंभ कर दिया। उपचार के तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब उसकी बहू को आराम नहीं मिला तो उसने अस्पताल से छुटटी कर दी और कहा कि ठीक हो जाएगी। कहा कि इस दौरान चिकित्सक द्वारा उससे 70 हजार रूपए लिए गए। जब वह अपनी बहू को घर लेकर आया तो उसकी हालत और बिगड़ गई तो वह उसे उपचार के लिए बाहर ले गया जहां पर उसे आराम मिला। पीड़ित ने कहा कि जब वह चिकित्सक के पास गया तो उसने उसे भगा दिया। इस संबंध का एक शपथ पत्र एवं षिकायती प्रार्थना पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी को देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button