उत्तर प्रदेशलखनऊ

भोगनीपुर कोतवाली मे प़भारी दिलीप सिंह बिंद ने सुनी शिकायतें

थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना अकबरपुर में सुनी लोगों की समस्याएं, शीघ्र निस्तारण हेतु दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
25 नवंबर 2023

थाना दिवस पर जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने संयुक्त रूप से कोतवाली अकबरपुर में लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों कोई लापरवाही ना बरती जाए, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर मामलों का निस्तारण शीघ्रता से कराया जाए। उन्होंने कहा चकरोड पर अतिक्रमण की शिकायत नहीं आनी चाहिए, जहां पर भी चकरोड अथवा सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे हो उसे तत्काल हटवाने की कार्रवाई पूर्ण की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अकबरपुर थाना प्रभारी, तहसीलदार रणविजय सिंह, कानूनगो, लेखपाल, डीएम ओएसडी दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button