उत्तर प्रदेश

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में जिला अधिकारी ने समीक्षा करते हुए संबंधितों को किया निर्देशित

                   *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 27 जनवरी 2025*                                 *#औरैया।* आज सोमवार 27 जनवरी को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार  में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी), डीएलएमआईसी एवं जेडब्ल्यूसी की आयोजित बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को नई  समितियों का गठन कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्प्यूटराइजेशन के अन्तर्गत बैठक में प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव को स्वीकृत किया। डीएम ने निष्क्रिय सहकारी समितियों को सक्रिय करने के लिए सहकारिता, मत्स्य एवं डेयरी विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक द्वारा 32 सहकारी समितियों के भवन मरम्मत योग्य है, जिन्हें ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना में सम्मिलित कराते हुए मरम्मत कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सहकारी समितियों की भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने के सम्बन्ध में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक को समितियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button